एशिया कप: भारत 21 रन से जीता, ओमान की हो रही तारीफ़
खेल खबर डेस्क खबर 24×7 // एशिया कप 2025 के एक लीग मुक़ाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हरा दिया है. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम ने 20 ओवरों में 167 रन बनाए.
इस दौरान ओमान ने महज़ चार विकेट ही गंवाए. इस मैच में भारत ने अपने आठ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया.
क्रिकेट फैन्स भी सोशल मीडिया पर ओमान के खेल की तारीफ़ कर रहे हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 188 रन बनाए. विकेट कीपर संजू सैमसन ने अर्धशतकीय (56) पारी खेली. वहीं, ओपनर अभिषेक शर्मा ने तूफ़ानी अंदाज़ में 15 गेंदों पर 38 रन बनाए.
इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सका.
वहीं, ओमान की ओर से दो बल्लेबाज़ों- आमिर कलीम (64) और हम्माद मिर्ज़ा (51) ने अर्धशतकीय पारी खेली. ओमान का पहला विकेट 56 रन पर, जबकि दूसरा विकेट 149 रन पर गिरा.
आईसीसी की ताज़ा टी20 रैंकिंग के मुताबिक़, भारत नंबर वन टीम है. जबकि, ओमान 20वें पायदान पर है.
Asia Cup: India won by 21 runs, Oman was praised : source:chhattisgarh daily
