नवरात्रि पर्व से पहले डोंगरगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई…
शांति भंग की आशंका पर 7 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // मां बम्लेश्वरी नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए डोंगरगढ़ पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने 7 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह और उनकी टीम लगातार गश्त व पेट्रोलिंग कर रही है। इसी दौरान संदिग्ध एवं उपद्रवी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर निगरानी रखकर कार्यवाही की गई।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत पकड़े गए आरोपी सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
|
पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें से कुछ पर पहले भी गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज रहे हैं।
नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए सतर्कता
पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनज़र शहर और मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अवैध गतिविधियों, संदिग्ध व्यक्तियों और असामाजिक तत्वों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की अशांति न हो।
Strict action by Dongargarh police before Navratri festival…
