Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

अब आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा

अब आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा
खबर शेयर करें..

अब आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा

आधार कार्ड अपडेट कराना अब महंगा होगा, क्योंकि 1 अक्टूबर 2025 से यूआईडीए ने चार्ज में बदलाव किया है। यूआईडीएआई ने आधार संबंधी सर्विसेज का ये चार्ज 1 अक्टूबर 2025 से लागू कर दिया है और 30 सितंबर 2028 तक रहेगा।

नए रेट का दूसरा स्टेप 1 अक्टूबर, 2028 से 30 सितंबर, 2031 तक लागू होंगे। नई दरों के अनुसार, नया आधार बनवाना सभी के लिए फ्री रहेगा, लेकिन नाम, पता और डॉक्यूमेंट्स बदलवाने जैसी सर्विसेज के लिए पहले 50 रुपए लगते थे, अब 75 रुपए लगेंगे।

इसी तरह बायोमेट्रिक अपडेट जैसी सर्विस के लिए 100 रुपए की जगह अब 125 रुपए लगेंगे। वहीं, बच्चों का आधार अपडेट करवाना फ्री रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, यूआईडीएआई ने 29 सितंबर, 2025 के सर्कुलर में अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट सेवा 5-7 वर्ष और 15-17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए निः शुल्क किया है।अब आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ महंगा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मिशन मोड में एमबीयू पेंडेंसी को कम करने के लिए, प्राधिकरण ने 30 सितंबर, 2026 तक एक वर्ष की अवधि के लिए 7-15 वर्ष की आयु के एमबीयू कराने के लिए आधार संख्या धारकों से वसूले जाने वाले शुल्क को फ्री करने का फैसला किया है।

 

नाम, जन्मतिथि अपडेट करने पर चार्ज :

अगर आप नाम, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ, एड्रेस, मोबाइल नंबर या ईमेल समेत किसी भी तरह का डेमोग्राफिक डाटा अपडेट करते हैं तो 50 रुपये की जगह 75 रुपये लग सकते हैं। हालांकि बायोमेट्रिक डाटा के साथ यह अपडेट किया जाता है तो फ्री होगा। दस्तावेज अपडेट चार्ज कितना होगा?

दस्तावेज अपडेट का मतलब पहचान और पते के प्रमाण के रूप में नाम, लिंग, जन्मतिथि और नामांकित पते के समर्थन में दस्तावेज जमा करना है। अगर आप इसे मायआधार पोर्टल के माध्यम से करते हैं, तो यह सेवा 14 जून, 2026 तक निःशुल्क है। हालांकि अगर अपडेट किसी आधार नामांकन केंद्र पर किया जाता है, तो 50 रुपये के प्री चार्ज की बजाय 75 रुपये का शुल्क लगेगा।

आधार एनरोलमेंट चार्ज

आधार होम एनरोलमेंट चार्ज का लाभ उठाने के लिए चार्ज 700 रुपये जीएसटी के साथ तय किया गया है। यह अमाउंट डेमोग्राफिक डाटा या बायोमेट्रिक अपडेट के लिए लागू नियमित चार्ज के अतिरिक्त है।

 

रिवाइज्ड बॉयोमैट्रिक चार्ज, बच्चों के लिए मुफ्त

अगर कोई व्यक्ति नामांकित बायोमेट्रिक्स जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटो को अपडेट करना चाहता है, तो अलग-अलग तरह के चार्ज लागू होंगे। अगर 5 से 7 साल की आयु में एक बार किया जाता है तो यह फ्री होगा। इसी तरह अगर 15 से 17 साल की आयु में नाबालिग द्वारा ये अपडेट किया जाता है।

इन सेवाओं के लिए बढ़ गया चार्ज

जिन सेवाओं की लागत 50 रुपये थी, उनकी कीमत बढ़ाकर 75 रुपये कर दी गई है। वहीं 100 रुपये की लागत वाली सेवाओं के लिए 125 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। सेवाओं के लिए 75 रुपये का शुल्क बढ़ाकर १० रुपये कर दिया गया है। वहीं 125 रुपये का भुगताल करने के बाद उपलब्ध सेवाओं की कीमत दूसरे चरण में 150 रुपये होगी, जो अक्टूबर 2028 से शुरू होगी।

Now updating Aadhaar card has become expensive




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!