छात्र को पीटते दरोगा पर गिरी गाज: कानपुर में पुलिस की बर्बरता का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की बर्बरता का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। किदवई नगर थाना क्षेत्र की एक चौकी के अंदर एक छात्र को दरोगा और सिपाही बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, मूंछों पर ताव देकर छात्र की पिटाई करने वाले दरोगा पर गाज गिरी है। पहले उसे लाइन हाजिर किया गया था, लेकिन जांच के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है।
‘गलती क्या थी सर?’ पूछने पर बरसाए लात-घूंसे
घटना कानपुर के नारामऊ के रहने वाले छात्र अक्षय प्रताप सिंह और उनके दोस्त अभिषेक के साथ हुई। अक्षय ने बताया कि वे दोनों किदवई नगर घूमने गए थे। गौशाला चौराहे के पास पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस के रोकने के इशारे पर उन्होंने अपनी गाड़ी नहीं रोकी और आगे बढ़ा दी। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़कर चौकी ले आए।
चौकी के अंदर की एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दरोगा अक्षय की जमकर पिटाई कर रहा है। वीडियो में छात्र बार-बार अपनी ‘गलती’ पूछ रहा है। इसके जवाब में, दरोगा ने मूंछों पर ताव देते हुए पहले उसे बाएं हाथ से थप्पड़ मारा और फिर जोरदार लात मारी, जिससे अक्षय दूर जा गिरा। इस दौरान मौके पर मौजूद सिपाहियों ने भी छात्र को पकड़ रखा था।
पीड़ित छात्र के फटी मांसपेशियां, दहशत में परिवार
पिटाई के बाद, पीड़ित छात्र अक्षय प्रताप सिंह ने बताया कि दरोगा की पिटाई से उसकी मांसपेशियां फट गई हैं। उसने आरोप लगाया कि उसे करीब 10 से 15 थप्पड़ मारे गए और किसी से शिकायत न करने की धमकी भी दी गई। अक्षय ने यह भी बताया कि घटना के बाद से वह और उसका दोस्त अभिषेक का परिवार डरा हुआ है, जिसके चलते उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।
वायरल वीडियो और घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। दरोगा को पहले लाइन हाजिर किया गया था, और बाद में एसीपी नौबस्ता को सौंपी गई जांच के आधार पर, उसे निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के इस गैर-पेशेवर और अमानवीय व्यवहार ने एक बार फिर पुलिस के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Police officer beaten student in jail: Video of Kanpur police brutality goes viral
