रिटायर्ड जज ने स्कूली बच्चों को वितरित किया शैक्षिक समान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल पेश करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य एवं पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीलम चंद सांखला ने इस वर्ष भी अपनी परंपरा को निभाते हुए देवरचा संकुल केन्द्र के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षिक सामग्री वितरित की।
कार्यक्रम के दौरान शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल देवरचा के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, पानी की बोतल, कलर बॉक्स, कॉपी, पेन, स्केच पेन और ड्राइंग सीट्स प्रदान की गईं। बता दें कि नीलम चंद सांखला हर वर्ष बच्चों को प्रेरित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रकार का आयोजन करते हैं। educational
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी गिरेंद्र सुधाकर, बीआरसी दुष्यंत शर्मा, पूर्व बीआरसी सतीश कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य विनोद गंगासागर, शिक्षक सुमित सिंह, स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर बोलते हुए नीलम चंद सांखला ने कहा, शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला। शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया। समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार योगदान देने वाले नीलम चंद सांखला का यह प्रयास विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना है।
Retired judge distributes educational material to school children
