स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूकता लाने आयुष मेला का हुआ आयोजन
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // स्वस्थ जीवनशैली और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्राथमिक शाला दाऊचौरा में जिला स्तरीय निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।
मेले में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी एवं यूनानी तंत्रों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की निःशुल्क जांच, परामर्श और औषधि वितरण किया गया।
जिले के अनुभवी आयुष चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने आमजन को बीमारियों से बचाव और जीवनशैली सुधार के उपाय बताए।
कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही स्कूली बच्चों की योग प्रस्तुति, जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने योगासन के माध्यम से ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ समाज’ का संदेश दिया।
मेले में नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर, पार्षद विनय देवांगन, देवीन कोठले और पुष्पा सिंदूर सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “आयुष चिकित्सा पद्धति न केवल उपचार का माध्यम है, बल्कि जीवन को संतुलित और निरोग बनाए रखने का मार्ग भी है।”
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जन-स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होंगे।
