चक्रवात मोंथा के असर से ट्रेनें रद्द, रेलवे ने यात्रियों से की यह अपील
राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // आसन्न चक्रवात ‘मोंथा’ के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द या आंशिक रूप से स्थगित करने का निर्णय लिया है। चक्रवात के संभावित प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज़ हवाएं और भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
रेलवे ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए अगले कुछ दिनों तक कुछ ट्रेनें निर्धारित मार्गों पर नहीं चलेंगी। प्रभावित यात्रियों को टिकट का पूरा रिफंड स्वचालित रूप से दिया जाएगा।
रेलवे विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर 139 से ट्रेन की स्थिति अवश्य जांच लें।
दरअसल मौसम विभाग ने ‘मोंथा’ को गंभीर चक्रवाती तूफान की श्रेणी में रखा है। तटीय राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव दलों को हाई अलर्ट पर रखा है।
देखें रद्द ट्रेनों की सूची..
https://x.com/AHindinews/status/1982797395025895933?t=8aAVmJIXuPFnB4UjDjz-OQ&s=19
Trains cancelled due to Cyclone Montha, Railways appeals to passengers


