Breaking
Mon. Dec 29th, 2025

नशीले पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी का बड़ा खुलासा, 6 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार

नशीले पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी का बड़ा खुलासा, 6 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

नशीले पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी का बड़ा खुलासा, 6 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए, केसीजी (खैरागढ़-छुईखदान-गंडई) जिला पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की तस्करी करते हुए छह आरोपियों और एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गुजरात से नशीली दवाएं लाकर स्थानीय युवाओं को बेच रहा था।

लाखों की दवाएं और वाहन ज़ब्त

​गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से 398 स्ट्रीप यानी कुल 3184 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल (SPAS&TRANSCEN PLUS – ट्रामाडोल) बरामद की गई हैं। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई दो मोटर सायकल और चार मोबाइल फोन भी ज़ब्त किए हैं। ज़ब्त संपत्ति का कुल मूल्य $1,66,669/- बताया जा रहा है। 

गुजरात के दहेज से हो रही थी तस्करी

​पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से गुजरात के भरूच जिले के दहेज से इन प्रतिबंधित नशीली दवाओं की खरीद कर रहा था और उन्हें केसीजी क्षेत्र में बेच रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दवाओं के इस अंतरराज्यीय सप्लाई चैन का पर्दाफाश हुआ है। नशीले पदार्थों की अंतरराज्यीय तस्करी का बड़ा खुलासा, 6 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार crime news 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ऐसे हुई कार्रवाई

​केसीजी पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना गंडई क्षेत्र में कुछ लोग अवैध नशीली दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। सूचना को पुख्ता करने के बाद 07 नवंबर 2025 की देर रात कार्रवाई की गई। Crime news 

​मुखबिर ने बताया कि गंडई निवासी मोहित टंडन, राहुल गायकवाड़ और एक विधि से संघर्षरत बालक दो मोटर सायकल पर भारी मात्रा में ट्रामाडोल कैप्सूल लेकर गुजरात से ग्राम ठंढार के मुख्य मार्ग से गंडई की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की और तीनों को रंगे हाथों पकड़ा। DRUGS 

​पूछताछ में पता चला कि ये तीनों अन्य चार आरोपियों – शाहबाज खान, दिलेश्वर उर्फ खीनवा, शैलेष टंडन और उत्तम रात्रे – के कहने पर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत अन्य चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

​पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा (SP) ने बताया कि सभी सात आरोपियों को NDPS (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस) एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस तस्करी रैकेट के सप्लाई चैन में संलिप्त अन्य सभी व्यक्तियों की पहचान कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Major Inter-State Drug Trafficking Bust, 6 Accused and 1 Minor Arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!