आपसी विवाद में हत्या..आरोपी गिरफ्तार, छुईखदान थाना का मामला
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // छुईखदान के ग्राम गभरा में आपसी विवाद पर मारपीट के बाद युवक की मौत का मामला सामने आया है। बताया गया की झगडे के बाद मृतक को परिजनों ने घर ले गए थे। जहाँ घर में तबियत ख़राब हुआ और छुईखदान अस्पताल ले जाया गया जहाँ मृत घोषित किया गया।
वही छुईखदान थाना पुलिस ने आपसी वाद–विवाद में मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसा है पूरा मामला
प्रार्थिया पुनीता बाई धुर्वे (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम गभरा ने थाना छुईखदान में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि 09 नवंबर 2025 को ग्राम के ही मैहर यादव पिता राजाराम यादव (उम्र 34 वर्ष) ने आपसी विवाद के चलते उसके पति परसादी धुर्वे (उम्र 45 वर्ष) को हाथ, मुक्का एवं लात से मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
रिपोर्ट के आधार पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 421/2025, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई। ![]()
हत्या के आरोपी हुआ गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी मैहर यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है।


