Breaking
Fri. Nov 14th, 2025

चकनार में चला प्रशासन का बुलडोज़र, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया

चकनार में चला प्रशासन का बुलडोज़र, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गयाAdministration's bulldozer ran in Chaknar, illegal encroachment on government land was removed.
खबर शेयर करें..

चकनार में चला प्रशासन का बुलडोज़र, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया। नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत चकनार में प्रशासनिक सतर्कता और पंचायत की पहल से शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई ग्राम पंचायत, पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुई, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी सक्रिय सहयोग दिया।

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

सरपंच वंदना पटेल के नेतृत्व में चली कार्रवाई

ग्राम पंचायत चकनार की सरपंच वंदना पटेल के नेतृत्व में यह कार्यवाही संपन्न हुई। पंचायत ने लंबे समय से कब्जा हटाने की मांग की थी, जिस पर प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए अमल किया। सरपंच के साथ पंचायत के सभी पंचगण और अनेक ग्रामीणजन सुबह से ही मौके पर मौजूद रहे। चकनार में चला प्रशासन का बुलडोज़र, शासकीय भूमि से अवैध कब्जा हटाया गयाAdministration's bulldozer ran in Chaknar, illegal encroachment on government land was removed.

प्रशासनिक अमला रहा सक्रिय, पुलिस बल ने संभाली व्यवस्था

अभियान के दौरान तहसीलदार नेहा धुर्वे, राजस्व निरीक्षक, पटवारी अंकित बिसेन सहित राजस्व विभाग का पूरा अमला उपस्थित रहा। साथ ही गंडई पुलिस बल ने मौके पर मौजूद रहकर सुरक्षा और व्यवस्था संभाली। कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

जेसीबी से हटाया गया अवैध कब्जा

अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया। इस दौरान सूरज लाल निषाद पिता हगरू निषाद निवासी नर्मदा द्वारा किए गए कब्जे को हटाया गया। शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराने के बाद ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली।

 

आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आरक्षित थी भूमि

ग्राम पंचायत द्वारा स्पष्ट किया गया कि संबंधित भूमि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के लिए आरक्षित है। कब्जा हटने के बाद अब इस स्थान पर शीघ्र ही नया आंगनबाड़ी भवन निर्मित किया जाएगा। इससे ग्राम की माताओं और बच्चों को सुविधाजनक सेवाएँ मिल सकेंगी और उन्हें एक सुरक्षित केंद्र उपलब्ध होगा।

ग्रामीणों की बड़ी उपस्थिति, सहयोग के लिए जताया आभार

इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उपस्थित पंचगणों में भैरव साहू, अरविंद, रूपसिंह, गौतम, युवराज, डोगेन्द्र शोरी, सुषमा निषाद, यशोदा, सानिया, सुमित्रा साहू, पुनीता, लता, खेमिन बाई, जमुना बाई, लालचंद पटेल, महेंद्र जंघेल, अशोक, ललित गोस्वामी सहित कई लोग शामिल रहे।

पंचायत ने गंडई पुलिस, तहसील कार्यालय, राजस्व अमले और ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया।

 

अतिक्रमण पर सख्त रुख, दोहराया जाएगा नहीं

पंचायत एवं प्रशासन ने स्पष्ट कहा कि शासकीय भूमि ग्राम की धरोहर है, और उसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है। भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति दोबारा इस प्रकार की हरकत करेगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आगे भी जारी रहेगी अभियानात्मक कार्रवाई

ग्राम पंचायत चकनार ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में जहां-जहां अवैध कब्जे पाए जाएंगे, वहां क्रमवार कार्रवाई जारी रहेगी। पंचायत ने सभी ग्रामवासियों से अपील की है कि वे शासकीय भूमि का सम्मान करें और ग्राम के विकास कार्यों में सहयोग दें।

Administration’s bulldozer ran in Chaknar, illegal encroachment on government land was removed.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad