Breaking
Sun. Dec 28th, 2025

चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, सोने की तीन पत्ती माला व स्कूटी जप्त

चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, सोने की तीन पत्ती माला व स्कूटी जप्त
खबर शेयर करें..

चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, सोने की तीन पत्ती माला व स्कूटी जप्त

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ । थाना ठेलकाडीह क्षेत्र अंतर्गत हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से झपटमारी में छीनी गई सोने की तीन पत्ती माला एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जप्त किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम धौराभांठा निवासी 70 वर्षीय श्रीमती सुकवारो बाई पति स्व. रामकिशुन वर्मा दिनांक 22 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 2:40 बजे अपने खेत की ओर जा रही थीं। इसी दौरान चुहरी तालाब के पास एक सफेद रंग की स्कूटी सवार अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बातों में उलझाकर उनके गले में पहनी लगभग 4 ग्राम वजनी सोने की तीन पत्ती माला झपट ली और खपरीखुर्द रोड की ओर फरार हो गया।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध क्रमांक 251/25 धारा 304(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान शिवनगर राजनांदगांव निवासी रमेश तिवारी के रूप में हुई।चेन स्नेचिंग के आरोपी को किया गिरफ्तार, सोने की तीन पत्ती माला व स्कूटी जप्त

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से छीनी गई सोने की तीन पत्ती माला तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG 08 AM 3559 जप्त की गई।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

The accused in a chain snatching case has been arrested, and three gold chain necklaces and a scooter have been seized.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!