बलौदाबाजार और कवर्धा जिले में दो हादसों में 4 की मौत
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 पलारी // हाईवा गाड़ी की टक्कर से सवारी गाड़ी क्रूजर में बैठे एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। यह हादसा सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे गिधपुरी थाना के खपरी के पास हुआ।
बताया गया है कि समीप के गांव तेलासी का कमल परिवार खपरी आया था। रात में ज्यादा ठंड की वजह से सड़क किनारे क्रूजर खड़ी कर उसी में लगभग 11 लोग बैठे हुए थे। बाकी लोग सुषमा कमल (17) को लेकर खपरी में में ही इलाज के लिए गए थे। इस दौरान पीछे से हाईवा आया और क्रूजर को टक्कर मार दी।
हाईवा से टकराई बाइक, दो की मौत, नहीं पहने थे हेलमेट
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा | पंडरिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 130 (ए) पर सोमवार रात करीब 8 बजे नवागांव हट्हा के पास हाईवा से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मसाय बंजारे (35) और मुकेश कुर्रे (25) के रूप में हुई है। दोनों भोरमदेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।


