कोसरिया यादव समाज का वार्षिक उत्सव व परिचय सम्मेलन 20 जनवरी को
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // कोसरिया यादव समाज सर्किल मुढ़ीपार द्वारा माँ करेला भवानी मंदिर परिसर, करेला में 20 जनवरी 2026 को भव्य वार्षिक उत्सव एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
भगवान श्रीकृष्ण और माँ करेला भवानी की कृपा से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, केसीजी यादव समाज जिलाध्यक्ष ईश्वर यादव, राजनांदगांव महापौर मधुसूदन यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और समाज के पदाधिकारी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
शोभायात्रा के साथ राउत नाचा, सांस्कृतिक प्रस्तुति और प्रसादी वितरण
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह शोभायात्रा और राऊत नाचा से होगी, इसके बाद पूजा-अर्चना, अतिथियों का सम्मान, सामाजिक चर्चा, प्रतिभावान बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रसादी वितरण होगा।
आयोजक कोसरिया यादव समाज सर्किल मुढ़ीपार ने जिले भर के समाजजनों से बड़ी संख्या में पहुंचकर इस सामाजिक एकता और पारिवारिक मिलन के महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।![]()


