Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

यात्री बस से पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

Two smugglers arrested for smuggling pangolin scales in a passenger busयात्री बस से पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

यात्री बस से पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बलरामपुर // जिले के कुसमी वन परिक्षेत्र में वन विभाग और अन्य एजेंसियों की संयुक्त टीम ने वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है।

टीम ने पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी झारखंड और छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।

solar pinal
solar pinal

यात्री बस से तस्करी 

जानकारी के अनुसार, दोनों तस्कर यात्री बस के माध्यम से पैंगोलिन शल्क लेकर जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुसमी वन परिक्षेत्र में घेराबंदी कर बस की जांच की गई, जहां आरोपियों के कब्जे से पैंगोलिन के शल्क बरामद किए गए। जप्त किए गए शल्क की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 9 लाख रुपए आंकी गई है।Two smugglers arrested for smuggling pangolin scales in a passenger busयात्री बस से पैंगोलिन शल्क की तस्करी करते हुए दो तस्कर गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

संरक्षित वन्य जीव की सूची में है शामिल 

वन विभाग के मुताबिक पैंगोलिन संरक्षित वन्यजीवों की सूची में शामिल है और इसके शल्क की तस्करी एक गंभीर अपराध है।

आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई को वन्यजीव तस्करी के नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है।

Two smugglers arrested for smuggling pangolin scales in a passenger bus




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!