ट्रेनों में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों को किया गया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // रेल यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा के साथ-साथ गाड़ियों में अवैध वसूली करने वाले किन्नरों के खिलाफ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में 29 जनवरी को रेलवे मदद के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 22816 बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के आगे के जनरल कोच में कुछ किन्नर यात्रियों से जबरन पैसे मांग रहे हैं।
शिकायतकर्ता रोमेश कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ गोंदिया से रायपुर यात्रा कर रहे थे। सूचना की गंभीरता को देखते हुए – रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव के प्रभारी निरीक्षक तरुणा साहू के नेतृत्व में तत्काल जांच की गई।
राजनांदगांव स्टेशन प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर आगमन पर कोच की तलाशी के दौरान चार किन्नरों को पकड़ा गया। गिरफ्तार किन्नरों में मधु किन्नर (गुरु सोनाली), उम्र 27 वर्ष, सोनाली किन्नर (पति अजय बैरागी) उम्र 42 वर्ष काजल किन्नर (गुरु सोनाली) उम्र 35 वर्ष और ढिल्लू किन्नर (गुरु सोनाली) उम्र 27 वर्ष सभी निवासी साई नगर उरला थाना मोहन नगर जिला दुर्ग शामिल है।
चारों को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव में लाकर जांच की गई। बिना टिकट यात्रा करने पर टीटी ने मेमो जारी कर ईएफटी टिकट बनाया। इसके साथ ही यात्रियों को परेशान कर पैसे वसूलने के आरोप में रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी) के अंतर्गत कार्रवाई की गई।


