छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // आयकर विभाग को जांच के दौरान कारोबारियों के ठिकानों में 150 करोड़ रुपए के हवाला और शेल कंपनियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। इसे जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। उनके रायगढ़ और सक्ती स्थित 5 ठिकानों पर पांचवें दिन रविवार को तलाशी का काम जारी रहा जबकि 29 ठिकानों पर जांच पूरी हो गई है। वहीं अन्य ठिकानों पर इसके सोमवार दोपहर तक समाप्त होने की संभावना है।
बताया जाता है कि बड़े पैमाने पर टैक्स गड़बड़ी सामने आने के बाद आईटी के अफसर कारोबारियों के ठिकानों से जप्त दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं। आईटी सूत्रों के मुताबिक कारोबारी के यहां से बड़े पैमाने पर हवाला के माध्यम से रकम ट्रांसफर करने के इनपुट मिले हैं।कारोबारियों द्वारा टैक्स चोरी की एक बड़ी राशि को जमीन खरीदने में निवेश करने के इनपुट मिले हैं। इसके खरीदी सक्ति, रायगढ़, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर में खरीदने की जानकारी मिली है।.
दुबई में शहनाई बजने से पहले पड़ गया छापा
एक कारोबारी परिवार के घर की शादी दुबई में होने वाली थी। इसके लिए टिकट से लेकर ज्वैलरी और अन्य सामानों की खरीदी कर ली गई थी। वहीं बड़ी रकम भी घर पर रखी गई थी। इसके पहले कि वह दुबई के लिए उड़ान भरते आईटी टीम का छापा पड़ गया।
patrika


