Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

12 हजार 489 शिक्षकों की होगी सीधी भर्ती..6 मई से भरे जा सकेंगे आनलाईन आवेदन

vyapam
खबर शेयर करें..

🔴 6285 सहायक शिक्षक, 5772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर होगी सीधी भर्ती

छत्तीसगढ़ कैरियर खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने युवाओं को उपलब्ध कराने के लिए बढ़ा फैसला लिया है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश में एक नियुक्ति

की प्रक्रिया जारी रखने के पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बल के निर्देशानुसार स्कूल शिक्षा विभाग ने 12 हजार 489 शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इनमें सहायक शिक्षक के 6 हजार 285, शिक्षक के 5772 और व्याख्याता के 432 पद शामिल है।

आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) की वेबसाइट HTTPS://VYAPAM.CGSTATE.GOV.IN/ पर 06 मई 2023 को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन भर सकेंगे। इन पदों की भर्ती के लिए परीक्षा व्यापम द्वारा ली जाएगी। जिसकी तिथि व्यापम द्वारा पृथक से जारी की जाएगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

छतीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बस्तर एवं सरगुजा संभाग में 12 हजार 489 शिक्षकों की पदों की भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन नामचित किए गए हैं। व्याख्याता के रिक्त 432 ई और टी संवर्ग में वाणिज्य विषय के 66, गणित के 147 और भौतिकी विषय के 219 पद शामिल हैं।

संचालक लोक शिक्षक संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विज्ञापित पदों की आवश्यक अर्हताएं आयु सीमा, निर्देश, परीक्षा योजना, पदों का आरक्षण संबधी विस्तृत विवरण और अन्य महत्त्वपूर्ण निर्देशों की जानकारी HTTPS://VYAPAM.CGSTATE.GOV.IN/ एवं HTTPS://EDUPORTAL.CG.GOV.IN/ पर विस्तृत विज्ञापन देखे जा सकते हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!