Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

राज्य ओपन परीक्षा सितंबर में..स्कूलों में कर सकेंगे आवेदन

State open exam राज्य ओपन परीक्षा सितंबर में..दो स्कूलों में कर सकेंगे आवेदन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// दसवीं-बारहवीं ओपन परीक्षा के लिए आगामी 30 जून तक आवेदन लिए जाएंगे। शहर में ओपन परीक्षा के लिए सिविल लाइन स्थित कन्या शाला और बख्शी स्कूल में आवेदन जमा किए जा सकेंगे। राज्य ओपन परीक्षा सिंतबर में आयोजित होनी है।.State open exam राज्य ओपन परीक्षा सितंबर में..दो स्कूलों में कर सकेंगे आवेदन

15 जुलाई तक विलम्ब शुल्क के साथ होगा जमा 

30 जून तक आवेदन जमा नहीं कर पाने वाले आवेदकों को 15 जुलाई तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करना होगा। कन्या शाला प्राचार्य कमलेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य ओपन अध्ययन केंद्र में महिला, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, जन जाति वर्ग, को परीक्षा शुल्क में नियमानुसार छूट की पात्रता होगी। अभ्यर्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण, अध्ययन केंद्र में नि:शुल्क सम्पर्क कक्षा आयोजित की जाएगी।

Sachin patel study point

यह भी पढ़ेंछत्तीसगढ़ के नक्सलियों को दूसरे राज्यों से मिल रहा हथियार-गोला बारूद, मुठभेड़ में जिंदा नक्सली गिरफ्तार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बख्शी स्कूल में ओपन परीक्षा प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि आवेदन करने वाले छात्र, छात्राओं को कक्षा दसवीं के आवेदन के लिए नवमीं, आठवीं एवं पांचवी की उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण अंकसूची एवं आधार कार्ड की छाया प्रति उपलब्ध कराना होगा। 12वीं के आवेदन के लिए दसवीं की उत्तीर्ण अंकसूची एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लगेगी।



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!