Breaking
Mon. Oct 27th, 2025

तीन साल से लिव इन में रह रही गर्लफेंड का 53 साल के ब्‍वायफ्रेंड ने चाकू से मारकर ले ली जान…

Murder
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 बालोद //  इश्क का बुखार कुछ ऐसा होता है कि उम्र की सारी सीमाएं भी पार हो जाती है। बालोद में भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां एक शादीशुदा बीवी बच्चे वाले अधेड़ के मन में प्यार का सैलाब उमड़ा। फिर तीन साल साथ रहते हुए एक दिन 53 साल के ब्‍वायफ्रेंड ने चाकू से मारकर जान ले ली।

शख्‍स का नाम गंगाधर टंडन उम्र 53 साल है जिन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बाद भी एक नया रिश्ता कायम किया। अपने साथ काम करने वाली एक विधवा महिला के चक्कर में फंसे और अब उसी महिला की हत्या करने के बाद बाकी बची जिंदगी सलाखों के पीछे काटेंगे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वही जांच कर आगे की कार्यवाही में पुलिस जुट चुकी हैं।


यह भी पढ़ेदूकान में लगी आग…लाखों का सामान खाक..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बालोद कोतवाली थाना क्षेत्र में 40 साल की महिला सीमा धनगुल रहती थी। जिसका बेटा ओडिशा के संबलपुर में है। महिला कृषि उपज मंडी में काम करती थी। इसी कृषि उपज मंडी में गंगाधर टंडन लाइन इंस्‍पेक्‍टर के पद पर तैनात थे गंगाधर का पूरा परिवार कवर्धा में रहता है। लिहाजा गंगाधर ने विधवा महिला सीमा से नजदीकियां बढ़ाई। नजदीकियां इतनी बढ़ी कि सीमा ने अपनी सारी सीमाएं तोड़ दी।


source.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!