Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

अतिका मेमन नीट परीक्षा पास कर किया नगर..जिले सहित परिवार का नाम रोशन..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिसमे नगर के अतीका मेमन ने बेहतर स्थान प्राप्त कर जिले व नगर सहित परिवार का नाम रोशन किया है। वे गंडई के जाने-माने राइस मिल संचालक मोहम्मद फारूक मेमन की बड़ी बेटी है।

अतिका मेमन बचपन से ही मेघावी रही है वे 10 वी गंडई के ज्ञानदीप पब्लिक स्कुल में पढ़ाई कर 85% अंक के साथ परीक्षा पास की है,एवं 12वी बायलाज़ी विषय लेकर कृष्णा पब्लिक स्कुल भिलाई से पढ़ाई कर 85.6% अंक के साथ परीक्षा पास की है। उसके बाद नीट की तैयारी भिलाई में ही रहकर की और सफलता हासिल हुई है।

बताया जाता है की अतिका मेमन का चयन सरकारी कोटा में हुआ है। वे 720 के पूर्णांक में 595 अंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,परिजनों एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिका, को दी है। वे मोहम्मद असलम मेमन, फिरोज मेमन की भतीजी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े हमेशा आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!