छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा(नीट) का रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिसमे नगर के अतीका मेमन ने बेहतर स्थान प्राप्त कर जिले व नगर सहित परिवार का नाम रोशन किया है। वे गंडई के जाने-माने राइस मिल संचालक मोहम्मद फारूक मेमन की बड़ी बेटी है।
अतिका मेमन बचपन से ही मेघावी रही है वे 10 वी गंडई के ज्ञानदीप पब्लिक स्कुल में पढ़ाई कर 85% अंक के साथ परीक्षा पास की है,एवं 12वी बायलाज़ी विषय लेकर कृष्णा पब्लिक स्कुल भिलाई से पढ़ाई कर 85.6% अंक के साथ परीक्षा पास की है। उसके बाद नीट की तैयारी भिलाई में ही रहकर की और सफलता हासिल हुई है।
बताया जाता है की अतिका मेमन का चयन सरकारी कोटा में हुआ है। वे 720 के पूर्णांक में 595 अंक हासिल की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता,परिजनों एवं संस्था के शिक्षक शिक्षिका, को दी है। वे मोहम्मद असलम मेमन, फिरोज मेमन की भतीजी है।