Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

सर्किल लोधी समाज छुईखदान के बैनर तले संग चलव जन सेवा संगठन केसीजी ने किया रक्त दान

सर्किल लोधी समाज छुईखदान के बैनर तले संग चलव जन सेवा संगठन केसीजी ने किया रक्त दान
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // सर्किल लोधी समाज छुईखदान के बैनर तले 16 अगस्त को खैरा नर्मदा में आयोजित सवच्छिक रक्तदान शिविर में संग चलव जन सेवा संगठन के सदस्य धर्मेंद्र जंघेल, मनोज जंघेल, उमाशंकर जंघेल, विभूराम साहू , परसोत्तम जंघेल एवं तोरण जंघेल ने रक्तदान किया तथा औरो को भी रक्तदान के लिये प्रेरीत किये। इसी कड़ी में संगठन सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही ।

खास बात यह है कि इस संगठन के द्वारा समय – समय पर विभिन्न ग्रामों में विभिन्न प्रकार की जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्राम समाज हित मे कार्य के साथ साथ अपने प्रमुख उद्देश्य संविधान उन्मुख समाज का निर्माण करने के सम्बंध में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक कोमल जंघेल,  पुर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित समाज के सभी प्रमुख उपस्थित रहे।सर्किल लोधी समाज छुईखदान के बैनर तले संग चलव जन सेवा संगठन केसीजी ने किया रक्त दान

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!