Breaking
Sat. Apr 19th, 2025

नाराज पार्षद का अल्टीमेटम..सड़क नही बना तो नगर पंचायत के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन

नाराज पार्षद का अल्टीमेटम..सड़क नही बना तो नगर पंचायत के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 09 में सड़क निर्माण नही होने से वार्ड पार्षद मुकेश सिन्हा ने नाराजगी जाहिर करते हुए वार्डवासियों सहित नगर पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है पार्षद ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर सड़क बनाने में ध्यान नहीं दिया गया तो वार्ड वासी सहित नगर पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 

study point kgh

पूरा मामला नगर पंचायत अम्बागढ़ चौकी का वार्ड नं 09 में शिव मन्दिर से शनि मन्दिर तक बनने वाले सीसी रोड बनाने को लेकर उठा है। वार्ड पार्षद ने सोसल मीडिया का सहारा लेते हुए अधिकारी कर्मचारी व अन्य जनप्रतिनिधियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर में ऐसा भी देखने को मिल रहा है की सड़क के ऊपर सड़क बनाया जा रहा है जहां सड़के ठीक-ठाक है उसमें भी सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है और जहां जरूरत है वहां सड़क निर्माण नहीं कर नजर अंदाज किया जा रहा है।नाराज पार्षद का अल्टीमेटम..सड़क नही बना तो नगर पंचायत के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

सड़क का बनना क्यो जरूरी है

वार्ड नं 09 में शिव मन्दिर से शनि मन्दिर तक बनने वाले सीसी रोड लोगो के आनेजाने का आम रास्ता है जो कि बरसात के दिनों में कीचड़ हो जाता है वही इस रास्ते से पढ़ने वाले बच्चे एवं 10 नंबर वार्ड 11 नंबर वार्ड होते हुए बाजार तक के रह वासी आना-जाना करते हैं इसलिए आम लोगो के आवागमन के लिए इस रास्ते का बनना बहुत ही जरूरी है।नगर विकाश के लिए जरूरी सड़क जैसे मुद्दों पर भी आपस मे तालमेल नही बिठा पाना समझ से परे नजर आता है ।

 

कौन है अवसर वादी नेता

पार्षद सिन्हा ने उक्त अवसर वादी नेता का नाम तो नही बताया लेकिन कहा कि एक अवसरवादी नेता के द्वारा सड़क निर्माण का विरोध किया जा रहा जबकि वार्ड पार्षद के द्वारा नक्शा खसरा जमा किया है जिसमे जमीन शासकीय दिखया गया है, फिर भी अवसरवादी नेता के द्वारा उक्त जमीन को प्राइवेट बताकर दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है जिस वजह से अब आम लोगो में अवसरवादी नेता एवं नगर पंचायत के लिए जनआक्रोश पनप रहा है।



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?