छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। एक बार फिर खबर 24X7 के खबर का असर हुआ है जहाँ शासकीय भूमि पर व्यवसायिक निर्माण किये जाने पर मजदूर की करंट लगने से घायल होने की खबर प्रमुखता से चलाए जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने के निर्देश दिया गया।.
वही तहसीलदार द्वारा चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए सम्बंधित व्यक्ति को नोटिस भेजा गया है। एसडीएम हीरेन्द्र भुआर्य ने बताया कि 160/1 के निर्माण कार्य अभी रुकवा दिया गया और नोटिस भी जारी कर दिया गया है की अपने दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे कि किन आधार पे कब्जा किया गया और कैसे बना रहे है उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।![]()
अतिक्रमणकारियो की बाढ़ में बह न जाये शहर
शहर में लंबे समय से शासकीय जमीन पर अतिक्रमणकरियो की बाढ़ सी आ गई है नगरवासियों के सार्वजनिक व आम निस्तार के उपयोग में लायी जाने वाली जमीनों पर दबंग और रईसों का कब्जा है जिस वजह से नगर की व्यवस्था चरमरा सी गई है व होने वाले अतिक्रमण से शहर अब बर्बादी की ओर बढ़ रहा है क्योकि अगर जमीने ही नही रही तो नगर का विकास कैसे हो पायेगा? यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है।
इसे भी पढे: शासकीय भूमि पर व्यावसायिक निर्माण में करंट लगने से छत से नीचे गिरा मजदूर गंभीर हालत में पहुचा अस्पताल
क्यो लाचार नजर आता है प्रशासन या कोई और है बात
लोगो के द्वारा शिकायत करने के बावजूद स्थानिय प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्यवाही समय रहते नही की जाती व कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर दी जाती है और वही कुछ समय बाद अधिकारी का तबादला हो जाता है यही वजह है की अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हो चले है जिसका फायदा अतिक्रमणकारियों के द्वारा उठाया जाता रहा है।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


