Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

गांजा बेचते 3 आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाई..

गांजा बेचते 3 आरोपियों पर पुलिस की कार्यवाई..
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव/डोंगरगढ़। पुलिस ने अवैध रूप से गांजा विक्रय करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी प्रफुल्ल ठाकुर तथा एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध मादक पदार्थ के विक्रय पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे मुहिम के तहत, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार व तकनीकि शाखा राजनांदगांव के सयुक्त टीम के द्वारा 27 नवम्बर को 03 व्यक्ति को अवैध रूप से गांजा विक्रय करते मोटर सायकल हीरो होण्डा एक्टीवा सहित रंगे हाथो पकडा।

आरोपीगणो दूर्गा देवांगन पिता स्व भवर सिंह देवांगन उम्र 40 साल निवासी शांतीनगर चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव, रामेश्वर उर्फ झूकू भारती पिता धुरसिंग भारती उम्र 35 साल निवासी मोतीपुर थाना डोंगरगढ, पुरनदास साहू पिता आजोराम साहू उम्र 35 साल निवासी मोतीपुर थाना डोंगरगढ़ को पूछताछ करने पर बिक्री हेतु छुपाकर रखना बताये है।

आरोपीयों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 882/2022 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर तीनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि पवन पटवा, प्रआर नवीन क्षत्रिय, आर परस ध्रुव, आर. खूब सिंह, आर. मिलाप बरेठ, आर.संतोष श्रीवास्तव की सक्रिय भूमिका रही।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!