Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

दुर्घटना में घायल की मदद कर रहा था..और अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया.. सब इंजीनियर की मौत

खबर शेयर करें..

    इसे भी पढ़ें:  सरकार के “सुघ्घर पढवइया” चुनौती को KCG के शिक्षकों ने किया स्वीकार..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  अंबागढ़ चौकी// नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में पदस्थ सब इंजीनियर राजनांदगांव निवासी 35 वर्षीय नितिन लकड़ा की सड़क दुर्घटना में बुधवार रात को मौत हो गई। वहीं इसके पहले हुए हादसे में रायपुर निवासी हर्ष जैन (30) को चोंटे आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।.

पुलिस ने बताया कि अंबागढ़ चौकी थाना अंतर्गत बुधवार की रात तकरीबन 10 बजे सब इंजीनियर लकड़ा अपने दोस्त के साथ कार क्रमांक सीजी 08 एएम 4082 से राजनांदगांव लौट रहे थे। तभी मेरेगांव के पास ठेकेदार हर्ष कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी दिखी, तो इंजीनियर ने उनकी मदद के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा के चालक ने कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में नितिन को गंभीर चोट आई, उसे तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

    इसे भी पढ़ें: मंत्री का स्टाफ बता MLA रेस्ट हाउस में बुलाकर देते थे नौकरी का झांसा..दो गिरफ्तार

ठोकर मारने वाले वाहन का नंबर नहीं

बताया गया कि रात में कार को जोरदार ठोकर मारने के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। हर्ष के बयान व शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 व 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस अज्ञात हाइवा चालक की तलाश में जुटी हुई है। Was helping the injured in the accident..and was run over by an unknown vehicle..the sub engineer died

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में लगाए ट्रैक कैमरा में दिखा बाघ


खबर शेयर करें..

Related Post

One thought on “दुर्घटना में घायल की मदद कर रहा था..और अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया.. सब इंजीनियर की मौत”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!