Breaking
Fri. Jul 11th, 2025

BSNL का एनवली प्लान जो प्राइवेट कम्पनियों की कर रही छुट्टी..

BSNL का एनवली प्लान जो प्राइवेट कम्पनियों की कर रही छुट्टी..
खबर शेयर करें..

व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी BSNL कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करती है। इसमें से कुछ प्लान लंबी वैधता के साथ आते हैं। इस प्लान में एक साल की वैधता ऑफर की जाती है। साथ ही फ्री डेटा और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान का मंथली खर्च 300 रुपये से कम है। मतलब BSNL के एनुअल प्लान का मंथली खर्च Jio और Airtel के मंथली प्लान से कम आता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ BSNL प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिनका मंथली खर्च रेगुलर रिचार्ज प्लान से कम है।.

BSNL 2999 रुपये वाला प्लान

Sachin patel study point

BSNL के इस प्लान में 395 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान डेली 2GB डेटा लिमिट के साथ आता है। साथ ही 75GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस तरह आपको कुल 865GB डेटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही PRBT और Eros Now का मंथली सब्सक्रिप्शन मिलता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
     यह भी पढ़े: नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख 60 हजार की धोखाधडी..आरोपी गिरफ्तार

BSNL 2399 Plan

यह प्लान 365 दिनों यानी पूरे एक साल की वैधता के साथ आता है। साथ ही डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा फ्री में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 100SMS मिलते हैं। साथ ही 74GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस आप कुल 802GB डेटा का लुत्फ उठा पाते हैं।BSNL! रु 300 में 13 माह वैधता, Free डेटा और कॉलिंग

BSNL 1198 Plan

इस प्लान में 3GB मंथली डेटा मिलता है। वही कॉलिंग के लिए 300 मिनट और 30SMS दिए जा रहे हैं। इस प्लान की वैधता 365 दिन यानी एक साल है।


नोट – बता दें बीएसएनएल के यह सभी एनुअल रिचार्ज प्लान हैं। जो कि 365 या उससे ज्यादा दिनों की वैधता के साथ आते हैं। लेकिन जिसका मंथली खर्च 300 रुपये से कम है। हालांकि यह सभी रिचार्ज प्लान 1000 रुपये और उससे ज्यादा कीमत में आते हैं।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!