Breaking
Tue. Jul 15th, 2025

OnePlus लेकर आ रहा मार्केट में भूचाल मचाने धाकड़ स्मार्टफोन, 100W के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स

खबर शेयर करें..

नई दिल्ली, OnePlus Ace 2: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने इस समय मार्केट में भूचाल मचाया हुआ है। कंपनी ने अभी हाल ही में वनप्लस ऐस 2 (OnePlus Ace 2) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी चीनी बाजार में एक और ऐस सीरीज मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ऐस 2 स्मार्टफोन को जल्द ही मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जायेगा।

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस ऐस 2 में प्रोसेसर के तौर पर डायमेंसिटी एडिशन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पहली बार होगा जब वनप्लस ऐस लाइनअप में डायमेंसिटी 9000 एसओसी को अपनाएगा। प्रोसेसर और डिस्प्ले के अलावा बाकी सब कुछ स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही रहेगा। इसमें 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 2772 × 1240 पिक्सल के साथ 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करेगा।

Sachin patel study point

डिवाइस, जो मार्केट में बाजार में उपलब्ध है, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 16GB तक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर है। इसके अलावा 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का स्नैपर है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाता है। यह 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है।

OnePlus 11 5G

OnePlus 11 5G स्मार्टफोन को 7 फरवरी को लॉन्च किया गया था। जिसके फीचर्स बेहद ही कमाल के दिए गए हैं। आपको इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी भी मिलती है। जो 100W के फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आती है। फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए  50 MP का Sony IMX766 प्राइमरी कैमरा मिलता है।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!