Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

अंतिम तारीख से पहले जीएसटी पोर्टल क्रैश, तिथि दो दिन बढ़ाई गई..

अंतिम तारीख से पहले जीएसटी पोर्टल क्रैश, तिथि दो दिन बढ़ाई गई..
खबर शेयर करें..

अंतिम तारीख से पहले जीएसटी पोर्टल क्रैश, तिथि दो दिन बढ़ाई गई..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली/जयपुर/भोपाल. जीएसटी के लिए मासिक और त्रैमासिक रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले जीएसटी पोर्टल शुक्रवार को क्रैश हो गया। पोर्टल 24 घंटे ठप रहा, जिससे हजारों करदाता रिटर्न फाइल नहीं कर पाए।

इसे देखते हुए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीआइसी) ने टैक्स फाइल करने की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा दी है। मासिक जीएसटीआर-1 फाइल करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी से बढ़ाकर 13 जनवरी कर दी। त्रैमासिक जीएसटीआर-1 रिटर्न 15 जनवरी व मासिक जीएसटीआर-3बी रिटर्न 22 जनवरी तक दाखिल हो सकेंगे। जिन करदाताओं को त्रैमासिक जीएसटीआर-3बी फाइल करना है, उनके लिए दो डेडलाइन है। कुछ राज्यों के लिए यह 24 जनवरी और कुछ के लिए 26 जनवरी तय की गई है। व्यापारियों ने सरकार से रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआइसी ने यह फैसला किया है। जीएसटीएन अधिकारियों ने बताया कि वेबसाइट शनिवार दोपहर 12 बजे तक सक्रिय होने की संभावना है।

Sachin patel study point

तकनीकी टीम इस समस्या को हल करने में जुटी है। पोर्टल क्रैश होने से यूजर्स को जीएसटीआर-1 समरी तैयार करने और दाखिल करने में समस्या हो रही थी। इससे वे दिनभर परेशान रहे। सीबीआइसी ने देर शाम डेडलाइन बढ़ा दी। इससे पहले पोर्टल क्रैश होने से राजस्थान और मध्य प्रदेश के भी हजारों कारोबारी दिनभर रिटर्न फाइल करने के लिए परेशान होते रहे। छत्तीसगढ़ के करीब 1 लाख कारोबारी रिटर्न फाइल नहीं कर पाए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अपडेट में दिक्कत

जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की कोशिश कर रहे सीए व व्यापारियों ने बताया कि वे घंटों से फॉर्म भरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फाइल अपडेट नहीं हो पा रही है। इससे आखिरी दिन रिटर्न दाखिल करने की योजना बना रहे व्यापारियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। डेट बढ़ने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

भड़का गुस्सा, कहा… हमारे पास बहुत धैर्य

जीएसटी पोर्टल क्रैश होते ही लोग भड़क गए। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ‘हमारे पास बहुत धैर्य है। चिंता मत करो। हमने पोर्टल के पहले दिन से ही इस तरह की कई गड़बड़ियां देखी हैं और जुर्माना भी भरा है। अगर किसी का धैर्य खत्म भी हो जाए तो सुनने वाला कोई नहीं है। एक और यूजर ने पूछा, लेट फीस का क्या होगा, क्या जीएसटी पंजीकृत करदाता को उनके कैश लेजर में 200 रुपए लेट फीस मिलेगी, क्योंकि देरी आपकी तरफ से है?

GST portal crashed before the last date, the date was extended by two days.. The system is expected to improve by afternoon .. source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!