श्री सीमेंट की सण्डी लाइमस्टोन परियोजना के लिए 11 दिसंबर को जन सुनवाई
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नया रायपुर द्वारा मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड की प्रस्तावित सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण लोक सुनवाई (Public Hearing) का आयोजन किया जा रहा है।
यह सुनवाई 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर, बुंदेली (बिजली सबस्टेशन के पीछे मैदान, पंडरिया चौक, तहसील छुईखदान) में आयोजित होगी। Public hearing
रोजगार और पर्यावरण का संतुलन
यह परियोजना एक ओर क्षेत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने की क्षमता रखती है, वहीं इसके पर्यावरणीय प्रभावों का आकलन करना भी आवश्यक है।
पर्यावरण संरक्षण मंडल के पत्र क्रमांक 8327/तक/छ.ग.प.सं.मं., दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार आयोजित यह सुनवाई, परियोजना के पर्यावरणीय प्रभावों के आकलन के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है।
आम जनता के लिए अवसर
इस लोक सुनवाई में प्रभावित ग्रामों के नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएँ और इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर परियोजना के संबंध में अपने सुझाव, आपत्तियाँ एवं अभिमत प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त होने वाले सभी अभिमतों के आधार पर ही परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
Public hearing
प्रमुख बिंदु:
|


