Breaking
Fri. Nov 7th, 2025

श्री सीमेंट की सण्डी लाइमस्टोन परियोजना के लिए 11 दिसंबर को जन सुनवाई

श्री सीमेंट की सण्डी लाइमस्टोन परियोजना के लिए 11 दिसंबर को जन सुनवाई
खबर शेयर करें..

श्री सीमेंट की सण्डी लाइमस्टोन परियोजना के लिए 11 दिसंबर को जन सुनवाई

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, नया रायपुर द्वारा मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड की प्रस्तावित सण्डी लाइमस्टोन ब्लॉक परियोजना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण लोक सुनवाई (Public Hearing) का आयोजन किया जा रहा है।

यह सुनवाई 11 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से सरस्वती शिशु मंदिर, बुंदेली (बिजली सबस्टेशन के पीछे मैदान, पंडरिया चौक, तहसील छुईखदान) में आयोजित होगी। Public hearing

रोजगार और पर्यावरण का संतुलन

यह परियोजना एक ओर क्षेत्र के औद्योगिक एवं खनिज विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने की क्षमता रखती है, वहीं इसके पर्यावरणीय प्रभावों का आकलन करना भी आवश्यक है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

पर्यावरण संरक्षण मंडल के पत्र क्रमांक 8327/तक/छ.ग.प.सं.मं., दिनांक 24 अक्टूबर 2025 के अनुसार आयोजित यह सुनवाई, परियोजना के पर्यावरणीय प्रभावों के आकलन के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है।

आम जनता के लिए अवसर

इस लोक सुनवाई में प्रभावित ग्रामों के नागरिक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएँ और इच्छुक व्यक्ति उपस्थित होकर परियोजना के संबंध में अपने सुझाव, आपत्तियाँ एवं अभिमत प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त होने वाले सभी अभिमतों के आधार पर ही परियोजना की पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। श्री सीमेंट की सण्डी लाइमस्टोन परियोजना के लिए 11 दिसंबर को जन सुनवाई Public hearing

प्रमुख बिंदु:

  • अध्यक्षता: सुनवाई की अध्यक्षता अपर कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,  सुरेन्द्र कुमार ठाकुर करेंगे, जिन्हें इसके लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • परियोजना क्षेत्र: प्रस्तावित चूना पत्थर खनन कार्य ग्राम – सण्डी, पण्डरिया, बुंदेली, विचारपुर एवं भारदगोंड (तहसील – छुईखदान) के क्षेत्रों में किया जाना प्रस्तावित है।
  • क्षमता एवं विस्तार:
    • खनन क्षेत्रफल: 404 हेक्टेयर।
    • चूना पत्थर उत्पादन: 3.64 मिलियन टन प्रति वर्ष।
    • अपशिष्ट अनुमान: 5.128 मिलियन टन प्रति वर्ष अपशिष्ट, 0.0409 मिलियन टन टॉप सॉइल और 0.182 मिलियन टन ROM रिजेक्ट्स अनुमानित हैं।
  • अन्य प्रस्ताव: खनन कार्य के अतिरिक्त परियोजना में प्राइमरी क्रशर (1200 TPH), सेकेंडरी क्रशर (400 TPH) तथा वॉबलर इंस्टॉलेशन का भी प्रस्ताव है।



खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad