कम्पोजिट शराब दुकान से स्कैनर डिवाइस चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जालबांधा स्थित कम्पोजिट शराब दुकान से कीमती ₹50,000 का स्कैनर डिवाइस चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
28 अक्टूबर को दुकान के सुपरवाइज़र टीपेश सोनी ने चौकी जालबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति विदेशी शराब दुकान में रखा स्कैनर डिवाइस चोरी कर ले गया है।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी की पहचान गनेन्द्र उर्फ गोपाल बंजारे पिता रमेश बंजारे (उम्र 25 वर्ष), निवासी ईरइकला, थाना घूमका, जिला राजनांदगांव के रूप में हुई। ![]()
पुलिस चौकी जालबांधा, थाना खैरागढ़ द्वारा आरोपी को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया, और अपराध धारा 305(ए) बी.एन.एस. के तहत दर्ज किया गया है।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
Accused arrested for stealing scanner device from composite liquor shop


