Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

LIC Policy: बेटी की शादी के लिए बनाए बड़ा फंड..बस 3,600 रुपये महीना करें निवेश..

LIC-Kanyadan-Policy
खबर शेयर करें..

जीवन बीमा निगम (LIC) पेरेंट्स को अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए बड़ा फंड बनाने का मौका देती है। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC बेटियों के लिए पेरेंट्स को एलआईसी कन्यादान पॉलिसी दे रही है। एलआईसी का दावा है कि यह योजना बेटी की जरूरतों के अनुसार बनाआई गई है। LIC Kanyadaan Policy

विज्ञापन..

जीवन बीमा निगम (LIC) पेरेंट्स को अपनी बेटी की शादी की तैयारी के लिए बड़ा फंड बनाने का मौका देती है। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC बेटियों के लिए पेरेंट्स को एलआईसी कन्यादान पॉलिसी दे रही है। एलआईसी का दावा है कि यह योजना बेटी की जरूरतों के अनुसार बनाआई गई है। ये बेटियों की शादी की जरूरत के मुताबिक बनाई गई है। इस योजना में 3,400 रुपये महीना निवेश कर मैच्योरिटी पर 27 लाख रुपये पा सकते हैं। LIC Kanyadaan Policy, LIC-Kanyadan-Policy

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

LIC की कन्यादान पॉलिसी

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आप LIC की कन्यादान पॉलिसी में सिर्फ तीन साल के प्रीमियम का निवेश का ऑप्शन चुन सकते हैं और फिर मैच्योरिटी पर रिटर्न मिलेगा। योजना का लाभा उठाने के लिए आपको तीन साल तक करीब 50,000 रुपये निवेश करना होगा। कन्यादान बीमा योजना में निवेश करने वाले की उम्र कम से कम 30 साल होनी चाहिए। ये इस योजना का सबसे जरूरी नियम है। साथ ही निवेशक की बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होनी चाहिए। LIC Kanyadaan Policy

      इसे भी पढ़ें: Team India For T20 WC: महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान..देखें पूरा शेड्यूल

LIC Kanyadan Policy 2023 का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य जैसे की आप लोग जानते है कि बेटी की शादी के लिए बचत करना बहुत मुश्किल है इसलिए लाइफ इंसोरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया कम्पनी ने  बेटी की शादी के लिए इन्वेस्ट करने की पॉलिसी शुरू की है जिससे लोग इस योजना में इन्वेस्ट करके अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए पैसे जोड़ सके। इस LIC Kanyadan Policy के ज़रिये पिता अपनी बेटी के भविष्य की सारी आवश्यकताओ को  पूरा करने में सक्षम होंगे और आप अपनी बेटी के  सभी सपनो को पूरा कर सकेंगे और अपनी बेटी की शादी में पैसो को लेकर परेशानियों से मुक्त हो सकेंगे । Life Insurance Corporation of India

ज्यादा जानकारी के लिए सम्पर्क करें : 7415408853


source.

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!