नई दिल्ली, Bsnl Cheapest Plan: भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) सारे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की तरह अपने ग्राहकों को बेहतर इंटरनेट प्लान की सुविधा उपलब्ध करा रही है। टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने कई ऐसे प्लान लाए हैं, जिससे आप बेहतर इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ज्यादा कॉल पर बात करने वाले यूजर्स के लिए भी कॉलिंग संबंधित बेहतरीन प्लान उपलब्ध है। तो चलिए आज इस खबर के जरिए हम आपको बीएसएनएल के सारे प्लांस के बारे में जानकारी देंगे।
बीएसएनएल अपने सभी नए प्लान में डाटा और एसएमएस के अलावा वॉइस कॉलिंग का सुविधा भी दे रहा है। अगर आप बीएसएनएल के कोंबो प्लान की तरफ जाना चाहते हैं तो उसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का फायदा मिलता है। तो आइए आगे हम इस लेख में जानेंगे बीएसएनएल के सभी नए प्लांस के बारे में।.
बीएसएनएल STV99
बीएसएनल एसटीवी 99 प्लान की वैधता कुल 18 दिनों तक के लिए है। इसमें पर्सनालाइज रिंग बैक टोन, अनलिमिटेड वाइस कॉल की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। आपको बता दें कि इस प्लान में आपको इंटरनेट की सुविधा नहीं मिलती है।
बीएसएनएल STV187
इस प्लान के जरिए सभी यूजर्स को 2GB डेटा रोजाना मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 100 एसएमएस की सुविधा भी इन सबके अलावा आपको इस पैक के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। बीएसएनएल का ये प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।
बीएसएनएल प्लान 153
बीएसएनएल के ₹153 वाले प्लान में आपको हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और इन सबके अलावा 100 फ्री एसएमएस भी उपलब्ध भी ऑफर किये जा रहे हैं। कंपनी का ये प्लान 28 दिनों तक वैलिड रहेगा।
बीएसएनएल प्लान 197
बीएसएनएल का ये प्लान रोजाना 2GB डाटा और हर दिन 100 एसएमएस के साथ आता है। अगर आप अपने नंबर पर ₹197 का रिचार्ज करवाते हैं तो 18 दिनों के लिए जिंक म्यूजिक ऐप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
बीएसएनएल एसटीवी 298
बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। बीएसएनएल का ये प्लान 52 दिनों की वैधता के साथ आता है।
बीएसएनएल एसटीवी 319
इस प्लान की वैधता 65 दिनों तक रहेगी, जिसमें आपको टोटल 10GB तक का डाटा मिलेगा। साथ ही रोजाना फ्री वॉइस कॉल 100 एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल आप अपनी जरुरत के हिसाब से कभी भी कर सकते हैं।
बीएसएनएल 365 प्लान
बीएसएनएल के इस प्रीपेड प्लान में आपको 65 दिनों की वैधता और 2GB डाटा उपलब्ध कराई जाएगी। इनके अलावा सो एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा होगी।