मैनेजर, जू. इंजीनियर व अन्य के 64 पदों के लिए अवसर है. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन में जूनियर इंजीनियर, मैनेजर और अन्य के 64 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषयों में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग या डिप्लोमा कर रखा हो। आवेदक की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसमें आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।.
विज्ञापन..
31 मई अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट nhsrcl.in ( क्लिक करें ) पर 31 मई (रात 1155) तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।.
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
डेट रिमाइंडर |
बैंक ऑफ बड़ौदा390 पद: मैनेजर व अन्य अंतिम तिथि: 29 मई |
बिहार पुलिस 63 पद: सब इंस्पेक्टर आदि अंतिम तिथि : 4 जून |
एनपीसीआइएल128 पद: उप प्रबंधक आदि अंतिम तिथि: 29 मई |
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू 66 पद: फैकल्टी पद अंतिम तिथि: 31 मई |
गुजरात उच्च न्यायालय 1499 पद: लिफ्टमैन आदि अंतिम तिथि: 29 मई |
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"