छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// थाना क्षेत्र में सोशल साइट में दोस्ती कर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के हरदा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित प्रार्थिया ने 19 मई को थाना में शिकायत की थी कि मध्यप्रदेश के हरदा निवासी आरोपी राहुल यादव से उनका 1 वर्ष पूर्व सोशल साइट instagram के माध्यम से जान पहचान हुई थी।
दोनों आपस में बातचीत करते थे। 2 अगस्त 2022 को राहुल राजनांदगांव आकर डोंगरगढ़ ले जाकर शादी का झांसा देकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था। इस दौरान प्रार्थिया द्वारा शादी करने की बात कहने पर आरोपी राहुल ने इंकार कर दिया।
इसे भी पढ़ें: दुकानदारों से सामान खरीदी की वसूली कर लौट रहे व्यापारी के कर्मचारी से 10 लाख की लूट
शिकायत पर पुलिस आरोपी के खिलाफ धारा 376,(2)(एन) का मामला दर्ज किया और टीम बनाकर आरोपी को गिरफ्तार करने हरदा पहुंची। पुलिस आरोपी को उसके निवास स्थान हरदा से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।