1- 2 नहीं 9 चोरी का खुलासा, 12 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख से अधिक के सामान जप्त
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला केसीजी के थाना गंडई एवं न छुईखदान क्षेत्र में विगत चार माह से व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही चोरी व नकबजनी न की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस र्व ने चोरी के 9 मामलों का पर्दाफाश करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा रात के समय सुनसान मकानों के ताले तोड़कर ई घरों में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी, मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी की जाती थी। इन मामलों में अपराध क्रमांक 113/25 से 228/25 तक थाना गंडई व अपराध क्रमांक 376/24 तथा 159/25 थाना छुईखदान में धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किए गए थे।
पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा के मार्गदर्शन में साइबर सेल एवं थाना गंडई की संयुक्त टीम ने सुराग के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में सभी आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया।
11 लाख से अधिक के सामान हुआ है जप्त
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए कुल 11 लाख 30 हजार रुपए के सामान जब्त किए गए जिनमें सोने के मंगलसूत्र, पत्ती, लॉकेट आदि आभूषण कुल 8 लाख रुपए के सामान शामिल है वहीं चांदी के पायल, लच्छा आदि 1.5 लाख रुपए के समान प्राप्त हुए हैं। चोर गिरोह के आरोपियों के कब्जे से तीन नग मोटरसाइकिल क़ीमत 1.5 लाख रुपए व चार नग मोबाइल फोन जिसकी 30 हजार रुपए बताई गई है जप्त हुए हैं।
ये है गिरफ्तार आरोपी
01. अशोक पिता रूपराम पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी।
02. दुर्गेश पारधी पिता कृष्णा पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम कुकुरमुड़ा बाजार अतरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी।
03. जितेन्द्र पारधी पिता बबला पारधी उम्र 30 साल साकिन ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा
04. दुखहरण पिता अलकू पारधी उम्र 40 साल ग्राम ढांेलिया कन्हार थाना खैरागढ़ जिला केसीजी
05. मंगल पिता हेमसिंग पारधी उम्र 35 साल साकिन ग्राम सेमरिया पुलिस चैकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
06. प्रकाश पिता शिवसिंग पारधी उम्र 20 साल साकिन ग्राम संेमरिया पुलिस चौकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
07. राजू पारधी पिता बलीराम पारधी उम्र 42 साल साकिन कुसमी बहेरा जिला बेमेतरा
08 रंजित पिता मोजीराम पारधी उम्र 32 साल साकिन संेमरिया पुलिस चैकी खंडसरा थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा
09. अजूबा पारधी पिता रामारायण पारधी उम्र 28 साल साकिन घटियाखुर्द थाना नंदिनी जिला दुर्ग
10. गुलाब पिता दशरथ पारधी उम्र 19 साल साकिन ग्राम सोहागपुर थाना परपोड़ी जिला बेमेतरा
11. बगदी उर्फ फूलचंद पारधी पिता सूरजलाल पारधी उम्र 55 साल साकिन राजपुर थाना धमधा जिला दुर्ग
12. भागवत पिता लल्लू पारधी उम्र 48 साल साकिन ग्राम खजरी थाना खैरागढ जिला केसीजी
जिला केसीजी पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है। पुलिस ने बताया की आरोपियो के विरूद्व अन्य जिला से भी मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है ।
1- Not 2 but 9 thefts revealed, 12 accused arrested, goods worth more than 11 lakh seized
