23 घंटे की मुठभेड़, 18 नक्सली ढेर, DRG के 3 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बीजापुर। भैरमगढ़–नैमेड सीमा पर स्थित कचीलवार–पोटेनार के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 23 घंटे चली लंबी मुठभेड़ में 9 महिला माओवादियों सहित कुल 18 नक्सली मारे गए, जबकि DRG बीजापुर के तीन वीर जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ मंगलवार सुबह शुरू होकर बुधवार सुबह तक जारी रही।
इस संयुक्त ऑपरेशन में DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा, STF और कोबरा 210 बटालियन के जवान शामिल थे। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से PLGA कंपनी नंबर 02 के कमांडर, 10 लाख के इनामी सहित 18 नक्सलियों के शव बरामद किए।
मौके से LMG, AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफल सहित बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई है, जिससे इस ऑपरेशन की बड़ी सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है।![]()
आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया से कहा कि सुरक्षा बलों और जनता की सामूहिक इच्छाशक्ति से नक्सलवाद अपने अंत की ओर है। हमारा लक्ष्य शांति और विकास है।
मुठभेड़ में शहीद हुए तीनों जांबाज़ जवानों को बीजापुर में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई। वहीं, घायल जवानों का रायपुर में उपचार जारी है।
मुठभेड़ में मरे गए माओवादियों के तस्वीर.. जाने कितने थे इनाम?





