Breaking
Mon. Jan 5th, 2026

रेल वन एप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% कैश बैक मिलेगा

Train reil one app
खबर शेयर करें..

रेल वन एप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% कैश बैक मिलेगा

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // यात्रियों की सुविधा और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने पहल की है। रेल वन एप से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग पर 3 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।

इस नई पहल से यात्री डिजिटल माध्यमों को अपनाते सरल, सुरक्षित और तेज टिकट बुकिंग का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में रेल वन एप पर आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा प्रदान की जा रही है।

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन 

इसी क्रम में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने यह निर्णय लिया गया है। रेल वन एप पर आर-वॉलेट के अतिरिक्त सभी डिजिटल भुगतान माध्यम जैसे यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को टिकट मूल्य पर 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अनारक्षित टिकट की बुकिंग रेल वन एप में आर-वॉलेट से की जाती है, तो वर्तमान में लागू 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी। जिसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। Train reil one app

14 जनवरी से होगा प्रभावी 

उक्त 3 प्रतिशत छूट की यह विशेष सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में योजना के प्रभाव और यात्रियों की प्रतिक्रिया का आकलन सीआरआईएस द्वारा किया जाएगा। मई 2026 में इस संबंध में फीडबैक प्रस्तुत करेंगे।

3% cashback on booking unreserved tickets through Rail One app




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!