बाजार अतरिया में 23 सितम्बर को लगेगा निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः…” इस मंगलभावना को साकार करने हेतु विकासखंड खैरागढ़ के अतरिया बाजार स्थित प्राथमिक शाला प्रांगण में दिनांक 23 सितम्बर 2025, मंगलवार को एक दिवसीय निःशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है।
यह मेला संचालक, आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की योजनानुसार, जिला आयुष अधिकारी राजनांदगांव (छ.ग.) के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
मेले में अनुभवी एवं विशेषज्ञ आयुर्वेद तथा होम्योपैथी चिकित्सकों द्वारा वात रोग, उदर रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग सहित जटिल बीमारियों का निदान किया जाएगा। साथ ही निःशुल्क औषधियों का वितरण भी किया जाएगा। शिविर में बी.पी. एवं शुगर जांच, प्रकृति परीक्षण तथा काढ़ा वितरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों को आयुष पद्धति की प्रभावी चिकित्सा सेवाओं से जोड़ना और उन्हें सहज व निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराना है।
A free AYUSH health fair will be held on September 23 in Ataria Bazaar.
