नई सब्जी मंडी में भीषण आग, लाखों का सामान राख
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बलौदाबाजार // बलौदाबाजार जिले के भाटापारा की नई सब्जी मंडी में सोमवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज़ी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें (सूत्रों के अनुसार 80 दुकानें तक) जलकर खाक हो गईं और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसकी वजह मंडी में जोड़े गए अस्थायी बिजली कनेक्शन को माना जा रहा है।
तेजी से फैली आग, लाखों का नुकसान
घटना के वक्त मंडी में रोज की तरह व्यापारी और ठेले वाले काम समेट रहे थे। अचानक एक दुकान से उठा धुआं कुछ ही मिनटों में विकराल लपटों में बदल गया। आग की चपेट में आने से दुकानों में रखे सब्जी कैरेट (प्लास्टिक बास्केट), इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गए। अनुमान है कि इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि सटीक आकलन अभी जारी है। कुछ स्रोतों ने यह नुकसान ₹50 लाख से अधिक का बताया है। ![]()
कई फायर ब्रिगेड की मदद से पाया गया काबू
सूचना मिलते ही भाटापारा नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए बलौदाबाजार, अमेरा और आसपास के सीमेंट प्लांट से भी अतिरिक्त फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना ने एक बार फिर मंडी परिसर में बिजली सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
A massive fire broke out in the vegetable market, burning several shops to ashes, causing losses worth lakhs.


