छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// पंडरिया वार्ड क्रमांक 04 चांदनी चौक के रहने वाले खिलेंद्र मेंरावी पिता स्वर्गीय प्रीतम सिंह मेंरावी उम्र लगभग 36 वर्ष ने गंडई थाने में लिखित शिकायत करते हुए।
पुलिस को बताया कि वह 07 अप्रैल रविवार को अपने घर से पैदल टहलने के लिए गंडई आया हुआ था कि शाम लगभग 7:30 बजे पुराना राइस मिल के सामने रोड के पास खड़ा ही था। उसी समय पंडरिया की ओर से गंडई की ओर जा रहे मोटरसाइकिल डिस्कवर क्रमांक सीजी 09 जे सी 4341 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर एक्सीडेंट कर दिया।
इसे भी पढ़ें: अल्फिया ने एमबीबीएस में हासिल किया गोल्ड मेडल,परिजनों में हर्ष |
एक्सीडेंट से उनके दाहिने पैर के घुटना के नीचे गंभीर चोट आया है , घटना को मेरे साथी मनोज सूर्यवंशी पप्पू मेंरावी ने देखें एवं मुझे इलाज के लिए पुलिस की डायल 112 में इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई अस्पताल ले लाया, जहा प्राथमिक उपचार कर उचित इलाज के लिए कवर्धा हास्पिटल लाया गया।
मामले पर कारवाई करने पुलिस थाना गंडई में रिपोर्ट किया गया है। जिसमे में गंडई थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक धूरवा राम नागवंशी द्वारा जांच पड़ताल करते हुए उक्त दो पहिया वाहन चालक के खिलाफ 279, 337 कायम कर जांच में लिया है।
इसे भी पढ़ें : एम्बुलेंस से तस्करी..करोड़ो का गाँजा बरामद..2 आरोपी गिरफ्तार |