Breaking
Tue. Dec 30th, 2025

दो दिनों से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तालाब में मिली लाश

दो दिनों से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तालाब में मिली लाश
खबर शेयर करें..

दो दिनों से लापता युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, तालाब में मिली लाश

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रतनपुर। क्षेत्र के कहरा पारा निवासी 25 वर्षीय युवक दिनेश धीवर उर्फ पाउ का शव बुधवार सुबह वार्ड क्रमांक खाईयांपारा स्थित तालाब में तैरता हुआ मिला। युवक बीते दो दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी से परिजन पहले से ही परेशान थे।

शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने सुबह तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा और तत्काल रतनपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की पहचान परिजनों ने की, जिसके बाद उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की।

परिजनों का कहना है कि दिनेश बिना किसी सूचना के अचानक घर से लापता हो गया था। उनका आरोप है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या हो सकती है। घटना के बाद से परिवार शोक में डूबा है और न्याय की मांग कर रहा है।

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के अनुसार, मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। वहीं, हत्या की आशंका को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

A young man missing for two days died under suspicious circumstances, his body was found in a pond: source




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!