Breaking
Sat. Nov 8th, 2025

टीआई बता वर्दी में घूमता था युवक, नौकरी लगाने के नाम पर की पैसे वसूली 

टीआई बता वर्दी में घूमता था युवक, नौकरी लगाने के नाम पर की पैसे वसूली 
खबर शेयर करें..

टीआई बता वर्दी में घूमता था युवक, नौकरी लगाने के नाम पर की पैसे वसूली 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नकली पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले युवक को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी आरोपी खुद को बताकर पुलिस की वर्दी में विभिन्न क्षेत्रों में घूमता था और नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहा था।

मामला थाना छुईखदान क्षेत्र का है। ग्राम छिंदारी निवासी सुखउ राम – नेताम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कि गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ जीपी पांडे, उम्र 28 वर्ष, निवासी चंगुर्दा थाना गातापार ने उनके रिश्तेदार धनेश्वर नेताम को पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1,06,000 की ठगी की है। KHAIRAGARH NEWS

 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शिकायत मिलते ही पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की। त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की लोकेशन का पता लगाया गया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। टीआई बता वर्दी में घूमता था युवक, नौकरी लगाने के नाम पर की पैसे वसूली 

पूछताछ में गुप्तेश्वर तिवारी उर्फ़ जीपी पांडे ने खुलासा किया कि उसने थाना बोरतालाब और थाना मोहगांव क्षेत्र में भी पुलिस की वर्दी पहनकर इसी तरह से लोगों को ठगा था। वह खुद को पुलिस अधिकारी बता लोगों पर रौब जमाता रहा साथ ही वसूली भी की। CRIME NEWS

 

खाकी वर्दी, पुलिस मोनो सामान बरामद समेत कई सामान

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक कॉम्बेड वर्दी जिस पर “छग पुलिस” लिखा नेम प्लेट जीपी तिवारी लगी हुई थी। साथ ही तीन-तीन स्टार वाले फ्लैप, लाल रंग का पुलिस मोनो लगा बेल्ट, नीले रंग का लेनयार्ड, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की है। KHAIRAGARH NEWS

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का यह कृत्य न केवल लोगों को ठगने का अपराध है, बल्कि पुलिस की छवि धूमिल करने का प्रयास भी है।

A young man posing as a TI roamed around in uniform and extorted money in the name of providing jobs.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad