Breaking
Thu. Dec 5th, 2024

2 कन्याओँ के विवाह के लिए दान को दान कर गए आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री

2 कन्याओँ के विवाह के लिए दान को दान कर गए आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री Acharya Narendra Nayan Shastri donated to charity for the marriage of 2 girls.
खबर शेयर करें..

छुईखदान। नगर में एतिहासिक आयोजनो की श्रृंखला में एक और ऐतिहासिक आयोजन ने अपना स्थान बनाया है, और जिसके प्रणेता, प्रवक्ता और प्रमुख आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री (चाय वाले बाबा-सिलयारीग्राम, रायपुर) अपने पहचान के मुताबिक दान में प्राप्त संपूर्ण धनराशि, अनाज, सामान, वस्त्र, गहने आदि को नगर के दो गरीब कन्याओं के विवाह पर चाय वाले बाबा आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री ने दान करते हुए अपने अगले श्रीमद्भागवत कथा के अगले पड़ाव मोवा रायपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

 

विज्ञापन..

यहां बात हो रही है छुईखदान रियासत प्रांगण में राजपरिवार द्वारा अपने आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सत्संग ज्ञान यज्ञ सप्ताह की, जिसके प्रमुख वक्ता प्रवक्ता, प्रवचन कर्ता राजपरिवार के गुरू आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री रहे, जिन्होने पूर्व की तरह इस बार भी भागवत कथा पर प्राप्त संपूर्ण चढ़ोत्तरी को नगर के दो निर्धन कन्याओं के विवाह पर सबके समक्ष दान कर दी, यही कारण है कि अपने प्रथम दिवस से ही भव्य ऐतिहासिक शोभायात्रा से लेकर अंतिम दान दिवस तक आयोजन श्रद्धालुओं को पंडाल तक आने, भजन कीर्तन कथा श्रवण आरती सेवा करने पर विवश कर दिया, जबकि प्रतिदिन अंतिम आरती तक ठहरने वाले भक्तो के लिए भोजन की व्यवस्था परिवार की ओर से की गई थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 

यह कोई पहला अवसर नही है जब आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री ने दान की संपूर्ण सामग्री दान कर खाली हाथ लौटे हो इससे पूर्व आपने 294 जरूरत मंद कन्याओं के विवाह पर कथा की और संपूर्ण दान कर चुके है जिसकी चर्चा आज संपूर्ण शहरी ग्रामीण क्षेत्र में हो रही है लोग- बाग आचार्य के सत्कर्म, उनके कथा प्रवचन के उद्देश्य के भक्त होते जा रहे है, लोगो को कहते देखा जा रहा है कि ऐसा सिद्ध साधक महापुरूष, गरीबो की बेटियो के हितचिंतक सदियो में जन्म लेते है और सौभाग्यवश ही किसी नगर में पधारकर उस संपूर्ण शहर क्षेत्र की दीनहीनता नकारात्मकता को हर लेते है।

 

उक्त संबंध में आचार्य श्री का कहना है कि में अकेला न हमे भोजन करना न महल खड़ा करना है और ना ही भगवन्नाम को दान के माध्यम से व्यापार बनाना है, कोई हमे कुछ नही देता जो देते है वो मेरे प्रभु है और हम उनका, उनको ही अर्पण कर देते है, क्योंकि ये प्रभु के ही स्वरूप होते है, ये बेटिया संपूर्ण जगत को तारने वाली होती है, हमे सदैव इनका मान रखना चाहिए। चाय वाले बाबा ने आगे कहा कि ये दोनों बेटियां अपना भाग्य ऊपर से लिखवा कर आई है कि कोई चाय वाले बाबा का छुईखदान राज परिवार द्वारा भागवत कराया जाएगा और उसमें से प्राप्त चढोत्री से तुम्हारा विवाह संपन्न होगा, आचार्य श्री ने जगन्नाथ सेवा समिति को दोनों जरुरत मंद बेटियों के विवाह में भरपूर सहयोग करने की बात भी कही।

एक जानकारी के मुताबिक आचार्य श्री के एक और कृपापात्र शिष्य परिवार द्वारा मोवा रायपुर नगर में आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 17 दिसंबर से आरंभ हो गया है जिसे लेकर शहर से लेकर गांव गांव तक उत्साह वर्धक वातावरण बनते जा रहा है, आयोजन एतिहासिक और आम जन-मानस का आयोजन होगा।2 कन्याओँ के विवाह के लिए दान को दान कर गए आचार्य नरेन्द्र नयन शास्त्री Acharya Narendra Nayan Shastri donated to charity for the marriage of 2 girls.

Acharya Narendra Nayan Shastri donated to charity for the marriage of 2 girls




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’ देवोत्थान देवउठनी एकादशी