छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // अनिश्चित कालीन हड़ताल मे पिछले सप्ताह भर से डटे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता -सहायिकाओ (Anganwadi workers-helper ) ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इसके पहले उन्होंने नगर मे रैली निकलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हल्ला बोला।

बता दे की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ मे अपनी 6 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन आंदोलन मे बैठ गए है। खैरागढ़ जिला मुख्यालय मे भी लता तिवारी, पिंकी ठाकुर और रत्ना साहू के संयुक्त नेतृत्व मे 28 जनवरी से एसडीएम कार्यालय के पास धरने पर बैठे है। (Anganwadi workers-helper )

यह भी पढ़ें: आयुर्वेदिक औषधियों के नाम पर बेची जा रही थीं Allopathic medicine..करोड़ों का माल जब्त |

ज़ब तक नहीं होगा मांग पूरा तब तक होगा आंदोलन..
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिक संघ के पदाधिकायों ने कहा की स्थिति अत्यंत ही दयनीय है क्योंकि मानदेय बहुत ही कम है। आगे कहा है की चुनाव के समय वादा किया था कि जैसे ही कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी तत्काल मानदेय बढ़ायेंगे, कलेक्टर दर करेंगे। लेकिन कांग्रेस की सरकार आये लगभग 04 वर्ष हो गया है उसके बाद भी मानदेय नहीं बढ़ा है।.बीच-बीच में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया फिर भी मांगों को पूरा नही किया है अतः मजबूर होकर छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता सहायिका अनिश्चित कालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य है। (Anganwadi workers-helper )

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..9407957001
