छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// आज शुक्रवार 3 फरवरी को शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय गंडई में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत शाला विकास समिति के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ महतारी, की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे से की गई। जो शाम लगभग 6 बजे तक चला जहां कार्यक्रम में शाला की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।.
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए जनभागीदारी समिति से अधिकृत शिक्षक योगेंद्र देवांगन ने कहा की अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए वहीं संस्था के प्रभारी प्राचार्य राधारमण यदु ने शाला की उपलब्धि को बताते हुए सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। वही कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति छत्तीसगढ़ रीमिक्स सुआ ददरिया करमा नाटक जैसे अन्य तमाम गीतों से दर्शकों को मोहित किया साथ ही जमकर तालियां भी बटोरी।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता-सहायिकाओं ने खोला मोर्चा..किया कलेक्टर कार्यालय का घेराव.. |
समापन में पहुंची क्षेत्रीय विधायक..साइकिल स्टैंड के लिए राशी की घोषणा
वही शाम 4 बजे कार्यक्रम के समापन में पहुंची क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने बताया कि मन में छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए वार्षिक उत्सव एक स्टेज होता है बच्चे देश के भविष्य होते हैं सभी बच्चे अच्छे से पढ़ाई कर अपना माता-पिता शिक्षक शाला जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही, सभी छात्रों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने एवं समय का सदुपयोग करने की बात भी कही आगामी दिनों 10वी एवं 12वी बोर्ड की परीक्षा है जिसमें आप सभी को बेहतर तैयारी करनी है। सभी छात्रों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं के साइकिल के स्टैंड के लिए दो लाख की घोषणा की।
कार्यक्रम में नीना विनोद ताम्रकार जनपद अध्यक्ष चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत रमेश साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गंडई कामदेव जंघेल जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस दिलीप ओगरे पार्षद एल्डरमैन बालक दास डहरिया पुनेंद्र साहू, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन सुरेंद्र साहू जनभागीदारी समिति अध्यक्ष दामोदर शैलेंद्र जायसवाल फिरोज मेमन हेमलता ठाकुर नीलिमा जायसवाल, वेदांत यदु नरेंद्र सेन सहित शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।