Breaking
Sat. Jan 4th, 2025

आरक्षक भर्ती मामले में पुलिस की एक और कार्यवाई.. तीन पुलिस कर्मी और एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

आरक्षक भर्ती मामले में पुलिस की एक और कार्रवाई.. तीन पुलिस कर्मी और एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

आरक्षक भर्ती मामले में पुलिस की एक और कार्यवाई.. तीन पुलिस कर्मी और एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // पुलिस आरक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लगातार एक्शन जारी है। सात लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी जारी जांच में चार अन्य लोगों की संलिप्तता पाए जाने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें तीन पुलिसकर्मी एवं एक महिला अभ्यर्थी शामिल है। वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि आगे भी जांच में जिन लोगों की संलिप्तता इस मामले में पाई जाएगी, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक भर्ती संवर्ग में मशीन में छेड़खानी कर अंक में लाभ दिलाने के मामले में अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।  Constable Recruitment

विज्ञापन..

जांच के दौरान विवेचना के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मैसेज एवं गवाहों के बयान के अलावा अन्य साक्ष्य सबूत जमा किया गया। इसके साथ ही भर्ती के दौरान की डिजिटल साक्ष्य और संदेहियों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने पर चार लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।  Rajnandgaon News

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गिरफ्तार होने वालों में आरक्षक विकास सिंह राजपूत पिता शत्रुघन 27 वर्ष निवासी हथनीकला थाना मुंगेली जिला मुंगेली, आरक्षक कार्तिक देशलहरे पिता स्व. नकुल 43 वर्ष निवासी पांडुका थाना खैरागढ़ जिला केसीजी, आरक्षक सुंदरलाल नेताम पिता कुंवर सिंह 46 वर्ष निवासी जामसरार चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग जिला राजनांदगांव के साथ ही महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी निवासी कबीरधाम जिला शामिल है। आरक्षक भर्ती मामले में पुलिस की एक और कार्रवाई.. तीन पुलिस कर्मी और एक महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार Rajnandgaon News

दो अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

ज्ञात हो कि भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले कर्मचारियों के अलावा अंक बढ़वाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ भी एक्शन शुरू कर दिया गया है। इस मामले में अनुचित तरीके से इवेंट में नंबर बढ़ाने बोलने वाली महिला अभ्यर्थी नेहा चंद्रवंशी पिता रमेश चंद्रवंशी 23 वर्ष निवासी जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले भी अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया गया है। Constable Recruitment

लगातार हो रही कार्यवाई

इस मामले में पुलिस महकमे ने अब तक कुल 11 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर ली है। इस मामले में महिला आरक्षक पुष्पा चंद्रवंशी, आरक्षक धर्मराज मरकाम, नुतेश्वरी दुर्वे, आरक्षक पवन साहू, आरक्षक योगेश धुर्वे और परिधी निषाद के खिलाफ एक्शन लेने के बाद अब मंगलवार को अभ्यर्थी मीना पात्रे को गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार और संदेही से पूछताछ की जा रही है, जिनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है। Constable Recruitment

एसआईटी (SIT) करेगी जांच

उल्लेखनीय है कि इस मामले में संदेही रहे आरक्षक द्वारा आत्महत्या मामले में एसआईटी जांच करने वाली है। इसके अलावा विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से यह कहा था कि आरक्षक भर्ती गड़बड़ी मामले में एसआईटी के जरिये जांच कराई जाएगी। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी साफतौर पर कहा है कि गड़बड़ी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। Rajnandgaon News

Another police action in constable recruitment case.. Three police personnel and one female candidate arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0