Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा में असामाजिक तत्व ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश

पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा में असामाजिक तत्व ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश
खबर शेयर करें..

पूर्व PM अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा में असामाजिक तत्व ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अवेली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां अटल चौक में लगी पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर किसी असामाजिक तत्व द्वारा जूतों की माला का हार पहना दिया गया।

ग्रामीणों ने जब सुबह उठ कर प्रतिमा पर जूतों की माला देखी तो तत्काल प्रतिमा के पास एकत्रित हुए और जालबांधा पुलिस को घटना की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्राम कोतवाल के माध्यम से जूतों के हार को उतारा गया और मामले की जांच में जुट गई है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ग्रामीणों का कहना है कि अटल चौक के पास स्थित मैदान में दो दिवसीय कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था जिसका कल समापन था देर रात लगभग 2 बजे तक मैच चला उसके बाद सभी ग्रामीण अपने अपने घर चले गए।

ग्रामीणों ने यह भी आशंका जताई है कि यह घटना रात 2 से सुबह 6 बजे की बीच की है क्योंकि 4 बजे के आस पास अटल चौक के आस पास के क्षेत्र की लाइट बंद हुई थी उसी समय यह घटना हुई होगी क्योंकि विद्युत विभाग का भी कहना है कि हमारे द्वारा लाइट बंद नहीं की गई तो आशंका है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा ही लाइट बंद करके इस घटना को अंजाम दिया गया।

ग्राम पंचायत अवेली के पूर्व सरपंच व भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने बताया कि घटना की सूचना मैने वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है अगर अपराधी को जल्द ही नहीं पकड़ा जाएगा तो हम सभी ग्रामीण सहित भाजपा नेता उग्र आंदोलन करेंगे।

नादारत रहे बड़े भाजपाई नेता 

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा पर जूतों की माला पहनाने की खबर पड़ते ही मिडिया और पुलिस मौके पर पहुंचे वही भाजपा की रीढ़ कहे जाने वाले बाजपेयी जी प्रतिमा पर जूतों की माला की जानकारी के बाद भी गांव के स्थानीय के छोड़ कोई भी भाजपाई नेताओं ने वहां पहुंचना उचित नहीं समझा।

 




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!