Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय.. मीडिया व पेड न्यूज़ की निगरानी करेगी MCMC की टीम

आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय.. मीडिया व पेड न्यूज़ की निगरानी करेगी MCMC की टीम As soon as the model code of conduct is implemented, the control room will be activated 24 hours.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर24×7  खैरागढ़// छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर कलेक्टर्स की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही अलर्ट मोड पर काम करने की तैयारी के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे।

सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही से होगी शुरुआत

बैठक में कलेक्टरों को आदर्श आचरण संहिता अनुपालन, संपत्ति विरूपण, मीडिया संबंधी विषय, फेक न्यूज, साइबर सेल, सोशल मीडिया सेल एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई के लिए दल का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रथम 24 घंटे में सभी शासकीय संपत्तियों में से विरूपण हटाने के साथ ही शुरूआती 48 घंटे में सभी सार्वजनिक संपत्तियों से विरूपण हटाने की कार्रवाई करने कहा है। वही 72 घंटे में सभी निजी संपत्तियों से विरूपण हटाने की बात कही है।इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल उपस्थित रहे।आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय.. मीडिया व पेड न्यूज़ की निगरानी करेगी MCMC की टीम As soon as the model code of conduct is implemented, the control room will be activated 24 hours.

विज्ञापन..

आर्दश आचार संहिता लगते ही 24 घंटे कंट्रोल रूम हो जायेगा सक्रिय

आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही चौबीस घंटे कंट्रोल रूम प्रारंभ किया जाएगा और सभी एफएसटी क्रियाशील हो जाएंगे। मीडिया सेंटर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सरकारी वाहनों का गैर सरकारी उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। सभी निगम मंडल के राजनीतिक पदाधिकारियों के वाहनों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा। सरकारी खर्चे पर लगाए गए सभी विज्ञापन, होर्डिंग हटाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त निर्वाचन से सम्बंधित अन्य आवश्यक मुद्दों पर विस्तृत जानकारी और निर्देश दिए गए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मीडिया व पेड न्यूज़ की निगरानी एमसीएमसी की टीम करेगी

मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के संबंध में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एमसीएमसी की टीम पेड न्यूज के मामलों की निगरानी एवं कार्रवाई करने का कार्य करेंगी। सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणन का कार्य भी करेंगी। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व कोई चुनाव संबंधी सामग्री इलेक्ट्रॉनिक एवं संबंधित मीडिया पर प्रदर्शित नहीं की जाएगी। एग्जिट पोल पर एवं उनके परिणामों पर 48 घंटे पहले प्रतिबंधित रहेगा।

बैठक में अधिकारी हुए उपस्थित

वर्चुअल बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नेहा कपूर, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, एसडीएम प्रकाश राजपूत, रेणुका रात्रे सहित सभी तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगर पालिका अधिकारी सहित निर्वाचन से सम्बंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स