केले की फसल को बताया चना निकाले ₹ 23 लाख, हुआ FIR
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // छुरिया ब्लाक के ग्राम आमगांव में केले की फसल को चना बताकर 23 लाख के बीमा राशि का आहरण कर लिया गया।
मामले की जांच के बाद कृषि विभाग ने बीमा कंपनी के कोआर्डिनेटर और कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।
तैयार किया फर्जी दस्तावेज
आमगांव में मौजूद 50 हेक्टेयर कृषि भूमि में केले और सब्जी की फसल लगाई गई थी। जिसे फर्जी ढंग से चना बताकर इसका फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया। छुरिया के सीएससी सेंटर के संचालक परमेश्वर साहू और भारतीय कृषि बीमा कंपनी के कोआर्डिनेटर अमित वर्मा ने मिलकर फर्जी ढंग से अपनी आईडी का इस्तेमाल कर केला लगे फसल का चने के नाम पर बीमा कर दिया।
उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है, जिसे फर्जी दस्तावेज के आधार पर सीएससी संचालक परमेश्वर साहू ने अपने और अपनी पत्नी सहित एक अन्य महिला के नाम पर बताया। इसके बाद फसल को हुए नुकसान के आधार पर बीमा कंपनी से 23 लाख 28 हजार रुपए से अधिक राशि का आहरण कर लिया।
उक्त राशि को आरोपी परमेश्वर साहू ने अपने, अपनी पत्नी और एक अन्य महिला के खाते में ट्रांसफर किया। आमगांव में फर्जी ढंग से फसल बीमा की राशि के आहरण की शिकायत खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्त्री साहू ने प्रशासन से की थी।


