Breaking
Wed. Jan 14th, 2026

केले की फसल को बताया चना निकाले ₹ 23 लाख, हुआ FIR

Fraud of Rs 4 lakh from cousin brother and sister in the name of getting them a job by sending fake appointment letter
खबर शेयर करें..

केले की फसल को बताया चना निकाले ₹ 23 लाख, हुआ FIR

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // छुरिया ब्लाक के ग्राम आमगांव में केले की फसल को चना बताकर 23 लाख के बीमा राशि का आहरण कर लिया गया।

मामले की जांच के बाद कृषि विभाग ने बीमा कंपनी के कोआर्डिनेटर और कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है।

solar pinal
solar pinal

तैयार किया फर्जी दस्तावेज 

आमगांव में मौजूद 50 हेक्टेयर कृषि भूमि में केले और सब्जी की फसल लगाई गई थी। जिसे फर्जी ढंग से चना बताकर इसका फर्जी दस्तावेज तैयार किया गया। छुरिया के सीएससी सेंटर के संचालक परमेश्वर साहू और भारतीय कृषि बीमा कंपनी के कोआर्डिनेटर अमित वर्मा ने मिलकर फर्जी ढंग से अपनी आईडी का इस्तेमाल कर केला लगे फसल का चने के नाम पर बीमा कर दिया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है, जिसे फर्जी दस्तावेज के आधार पर सीएससी संचालक परमेश्वर साहू ने अपने और अपनी पत्नी सहित एक अन्य महिला के नाम पर बताया। इसके बाद फसल को हुए नुकसान के आधार पर बीमा कंपनी से 23 लाख 28 हजार रुपए से अधिक राशि का आहरण कर लिया।Fraud of Rs 4 lakh from cousin brother and sister in the name of getting them a job by sending fake appointment letter

उक्त राशि को आरोपी परमेश्वर साहू ने अपने, अपनी पत्नी और एक अन्य महिला के खाते में ट्रांसफर किया। आमगांव में फर्जी ढंग से फसल बीमा की राशि के आहरण की शिकायत खुज्जी विधानसभा की पूर्व विधायक छन्त्री साहू ने प्रशासन से की थी।




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!